इंडिया गेट बम फटने की फर्जी खबर देने वाले को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा


दिल्ली में इस वक्त कोरोना का संकट चल रहा है, ऐसे में पुलिस व्यवस्था सतर्क है. किसी भी तरह की फोन कॉल पर ध्यान दिया जा रहा है. इसी बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस को फोन किया गया, जिसमें कहा गया कि इंडिया गेट पर बम फटने वाला है. इस फर्जी कॉल ने दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा दिया.


किसी भी तरह के संकट को हल्के में ना लेते हुए दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के पास तलाशी अभियान चलाया. बम स्क्वायड की टीम पहुंची, एक-एक कोने को जांचा गया. लेकिन फोन फर्जी निकला और सूचना भी.


दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में एक शख्स को फरीदाबाद से पकड़ा है और उससे पूछताछ चल रही है.


बता दें कि इस तरह की फोन कॉल लगातार आती रहती हैं लेकिन पुलिस या प्रशासन हर कॉल को लेकर एक्टिव रहता है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो.


अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय को लेकर इस तरह की कॉल की गई, इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने की बात की गई. जिसके बाद प्रदेश की पुलिस ने एक्शन लिया और ऐसी धमकी देने वालों को पकड़ा.


यूपी में कुछ लोगों ने फोन कर सीएम आवास, दफ्तर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों को उड़ाने की धमकी दी थी. जिनके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.