जाने कोरोना की दो नयी दवाइयाँ


रेमडेसिवीर और डेक्सामेथासोन ही केवल दो दवाएं हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ एक हद तक प्रभावी हैं. ये कहना है जाने माने हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. आशीष झा का. हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आशीष झा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ मौजूदा लड़ाई में इन दो दवा के अलावा कोई भी प्रभावी नहीं है. हमारे पास उन दोनों के लिए काफी अच्छे सबूत भी हैं.


बिजनेस टुडे से बात करते हुए डॉ. आशीष झा ने कहा कि दोनों की केवल एक ही स्टडी है और ऐसा नहीं है कि उन दोनों के सबूत कोई बहुत महान हैं, लेकिन काफी अच्छे हैं और इस तरह की कठिन परिस्थिति में हमें उनको मंजूरी देनी चाहिए.उन्होंने कहा कि बाकी सब अटकलें हैं और मुझे किसी अन्य दवा के बारे में नहीं पता जो प्रभावी हो. डॉ आशीष झा ने कहा कि मुझे लगता है कि अन्य दवाओं की स्टडी और रिसर्च की जानी चाहिए.