अदिति ने अपनी वापसी की गुड़ न्यूज़ तो अपने फैंस को दे दी है. साथ ही शूटिंग के शुभारम्भ को लेकर उन्होंने कहा कि पहले हमसे कहा गया था कि शूटिंग 15 जून से शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक हुई नहीं है. मुझे लगता है वो जब तक सबकी सेफ्टी के प्रॉपर उपाय नहीं लेंगे तब तक शूट शुरू नहीं करेंगे.
स्टार प्लस का फेमस सीरियल 'ये जादू है जिन्न का' अपना जादू फिर से चलाने की तैयारी में जुट गया है. सीरियल में रोशनी का किरदार निभाने वाली अदिति शर्मा ने तो घर से एक नया प्रोमो शूट भी कर लिया है, जिसमें उन्होंने अपने नए एपिसोड्स के साथ आने का आगाज़ किया है, जो बहुत जल्द सभी दर्शकों के सामने आने वाला है.
इस खबर की पुष्टि करते हुए अदिति ने कहा कि," हां, लोगों के अंदर एक्साइटमेंट पैदा करने के लिए हम वापस आ रहे हैं. ये बताने के लिए ज़रूरी है एक प्रोमो मैंने घर से ही शूट करके भेजा है. जो लोग सोशल मीडिया पर नहीं हैं, जो हमें सिर्फ टीवी पर ही देखते हैं उनको भी बताना बहुत ज़रूरी है. इस लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे सीरियल्स बंद हुए हैं. तो अभी के लिए तो ये बड़ी खबर है की हम आ रहे हैं."
कब शुरू होगी ये जादू है जिन्न का की शूटिंग
अदिति ने अपनी वापसी की गुड़ न्यूज़ तो अपने फैंस को दे दी है. साथ ही शूटिंग के शुभारम्भ को लेकर उन्होंने कहा, "पहले हमसे कहा गया था कि शूटिंग 15 जून से शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक हुई नहीं है. मुझे लगता है कि वो जब तक सबकी सेफ्टी के प्रॉपर उपाय नहीं लेंगे तब तक शूट शुरू नहीं करेंगे. सब तैयारी हो गई है और मेरे ख्याल से अगले हफ्ते से सेट पर शूटिंग शुरू हो जाएगी."
लॉकडाउन के चलते लगभग पिछले 90 दिनों से अदिति अपने घर पर हैं और जैसे ही उन्हें खबर मिली की सीरियल की शूटिंग 15 जून से शुरू होने वाली है तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. अदिति ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,"सच बताऊं तो 12 जून को ही मैंने अपनी तैयारी कर ली, अपना सारा सामान ढूंढ लिया, अपना बैग रेडी कर दिया. मैं शूटिंग की एक्साइटमेंट के आगे कोरोना के डर को भूल ही गई. मुझसे ज़्यादा डर मेरे मम्मी-पापा को है, उनका मानना ये है कि अभी कुछ दिन और रुकना चाहिए क्योंकि अभी रिस्क ज़्यादा है, केसेज अभी भी बढ़ ही रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है की अब हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी और हमारे प्रोड्यूसर्स ने भी सारी सेफ्टी का ध्यान रखा है."
शूटिंग को लेकर अदिति की मम्मी ने उन्हें हिदायत दी है कि सेट पर जाते ही एक्साइटमेंट में सबको गले ना लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना है. अदिति ने कहा, "मेरे लिए तो वो मेरी एक्सटेंडेड फैमिली है. मैं अभी भी फ़ोन पर सबसे बात करती रहती हूं. लेकिन अब जब हम सब सेट पर मिलेंगे तो थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा, डेफिनेटली कोई मेकअप रूम में आएगा-जाएगा नहीं. जो आएगा वो पहले हैंडवॉश करो, सैनिटाइज़ करो प्रॉपर प्रीकॉशन्स लिए जाएंगे."
बात करें सीरियल के कहानी की तो लॉकडाउन से पहले दिखाया जा रहा था कि रोशिनी मां बनने वाली हैं लेकिन उसपर मौत का खतरा भी मंडरा रहा है जिसे अमन ने भांप लिया और वो अपनी रोशनी और होने वाले बच्चे को कैसे बचाएगा, वहीं पर से शूटिंग पर ब्रेक लग गया. कहानी के बारे में बताते हुए अदिति ने कहा ,"देखिए अभी मुझे कोई आईडिया नहीं है की स्टोरी वहीं से शुरू होगी या कोई चेंजेस किए जाएंगे. मेरे ख्याल से जो जादू है वो वहीं का वहीं है, वो ज़रूर दिखेगा. कुछ नया ट्विस्ट ज़रूर आएगा और नए चेहरे भी आएंगे. बहुत इन्ट्रेस्टिंग होने वाले है जो दर्शकों को देखकर बहुत मज़ा आएगा.''
बता दें कि स्टार प्लस के लगभग सभी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने वाली है. लेकिन शूटिंग शुरू करने से पहले सभी सीरियल्स के कलाकारों को घर से प्रोमोशूट करने को कहा गया है. यानी बहुत जल्द 'ये जादू है जिन्न का' के साथ साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'कसौटी ज़िन्दगी के' और 'ये है चाहतें' का नया प्रोमो देखने को मिल सकता है