देवास। 4 जून को अचानक आई बारिश के कारण पुलिस की पाठशाला के पास शिवशक्ति ग्राउंड की झुग्गी-झोपडियों में पानी घुस गया । जिससे कुछ झुग्गियों का बहुत सा घरेलू सामान गीला हो गया तथा झुग्गीवासियों की हालत खराब हो गई। स्थिति का पता चलते ही जनसाहस संस्था के करण राठौर से संपर्क करके समस्याओं से अवगत कराया वे सांसद महेन्द्र सोलंंकी के साथ इटावा की कुछ झुग्गियों में बरसाती वितरित कर रहे थे। वे तत्काल सांसद एवं सब इंस्पेक्टर लीला सोलंकी की टीम को लेकर पहुंचे एवं समस्त झुग्गियों में जन साहस संस्था की और से झुग्गीवासियों को सांसद महेन्द्र सोलंकी के कर कमलों द्वारा बारिश से बचाव हेतु बरसाती (पन्निया) वितरित की। झुग्गी वासियों सांसद को पास के नाले की समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ देवास विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत भी मौजूद थे।
झुग्गी बस्ती में घुसा पानी जनसाहस संस्था ने की मदद