उज्जैन: मंगलवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल एवं एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान द्वारा कार्तिक मेला क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेला प्रांगण में पक्की सड़क, मेला मंच का कार्य, समतलीकरण का कार्य एवं अन्य स्थाई कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाए जिससे कार्तिक मेला नए स्वरूप में आयोजित किया जा सकेगा। कार्तिक मेला क्षेत्र के निर्माण का कार्य कर रहे संबंधित ठेकेदार को कहा कि निर्माण कार्य इस प्रकार का हो कि मेला लगने की समयावधि के अलावा अन्य आयोजनों में भी प्रांगण एवं स्थाई मंच का उपयोग किया जा सके जिससे नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हो, कार्तिक मेले अंतर्गत लगने वाले झूलों का स्थान भी ऐसी जगह पर हो जहां पर स्थाई निर्माण के कार्यों में बिना किसी टूट-फूट की समस्या के संचालन किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, जोनल अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित रहे।
कार्तिक मेला प्रांगण के शेष निर्माण कार्यो को जल्द पूर्ण करें - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल