इस विषय पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल अपने रिवेरा टाउन स्थित निवास पर आज दोपहर 1️⃣2️⃣ बजे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों से चर्चा करेंगे।
इसके अलावा कमल पटेल ने अधिकारियों को ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए 25 जून तक किसानों का पंजीयन जारी रखने का निर्देश देते हुए, धार कलेक्टर से जवाब तलब किया है कि नियमो के विरुद्ध इनके द्वारा खरीदी क्यों बंद की गई। वही फसल उपार्जन की जुड़ी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने तत्काल जहाँ 72 घंटे से उपार्जन नही हुआ है वहाँ ट्रांसपोर्टर की राशि जप्त करने के निर्देश दिए है।
कमलनाथ सरकार में हुए वेयर हाउस घोटाले में मंत्री कमल पटेल ने दिए जांच के निर्देश
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कृषि और सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में गत वर्ष कमीशन दे कर प्राइवेट वेयर हाउस पर खरीद केन्द्र बनाने के मामले की जांच कराने के निर्देश दिए
विभाग में वेयर हाउस और अधिकारियों के भ्रष्ट गठजोड़ के ख़िलाफ़ कमल पटेल की इस कड़ी कार्यवाई के बाद हड़कप मच गया है। मंत्री ने पूर्व में ये स्पष्ट किया था कि किसानों की हक़ के पैसे डालने वाले पूर्व कमलनाथ सरकार के राज में चले इस रैकेट में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जेल पहुँचाया जाएगा।
अधिकारियो के बीच आज कमल पटेल के इस सख्त लहजे से साफ हो गया है कि अब इस प्रकरण में दूध का दूध और पानी का पानी जल्द हो कर रहेगा।
बैठक में सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रंबध संचालक पी नरहरि, कृषि विभाग के संचालक संजीव सिंह मौजूद थे।