प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज कोरोना के बढ़ते खतरे, अनलॉक-2 और चीन के साथ सीमा विवाद पर अपनी राय रख सकते हैं. देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हो रहे हैं. पीएम मोदी कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं. वहीं, चीन के साथ सीमा विवाद पर भी पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत दोस्ती निभाना भी जानता है तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानता है. ऐसे में सबकी निगाहें इस संबोधन पर टिकी हैं कि पीएम मोदी आज क्या बोलेंगे? क्या पीएम चीन को आज कोई और सख्त संदेश देंगे या चीनी ऐप्स बंद करने को लेकर भी कुछ बोलेंगे. पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी अपडेट्स और खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
कुछ ही देर में देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन