मालवीय बने नगर महामंत्री


देवास। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार एवं वरिष्ठो की सहमति से अखिल भारतीय बलाई महासंघ देवास नगर अध्यक्ष संदीप सुनेल ने धीरज मालवीय (लक्की) को महासंघ मे नगर महामंत्री नियुक्त किया । इस नगर महामंत्री नियुक्त होने पर इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की।