महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई

उज्जैन:नगर निगम स्थित भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में आयाजित प्रथम बार महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेयर इन काउन्सिल की बैठक आयोजित हुई जिसमें एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान, श्रीमती कलावती यादव, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चैधरी, डाॅ. योगेश्वरी राठौर, श्री मांगीलाल कड़ेल, श्रीमती गीता चैधरी, श्रीमती करूणा जैन, आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर सैद्धांतिक स्वीकृती प्रदान की गई।
    बैठक के आरंभ में नवागत आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के एमआईसी बैठक में प्रथम आगमन पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में शहर में स्थापित विभिन्न उद्यानों का रख रखाव एवं उद्यानो में स्थापित पेड पौधे, खेल उपकरण, पानी की मोटर इत्यादि की सुरक्षा करने हेतु इच्छुक विभिन्न स्थानीय समितियों को अधिकृत किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए अनुसंशा की गई कि नगर निगम के स्वामित्व के उद्यानों का संधारण कार्य स्थानीय समिति द्वारा किया जाएगा। परन्तु उद्यान का पुरा स्वामित्व निगम का ही रहेगा। इस हेतु तीन प्रकार से व्यवस्था बनाई जाना प्रस्तावित की गई है पहली समिति में उद्यान निगरानी समिति अन्तर्गत उद्यान की सुरक्षा, देख-रेख, पानी देना तथा उद्यान को खोलने एवं बन्द करने की व्यवस्था रहेगी। दुसरी समिति में उद्यानो की गोद लेने की समिति रहेगी जिसमें निगम के द्वारा विकसीत किये गये उद्यान को पुर्ण रूप से गोद लिया जाएगा। साथ ही पौधो का रख रखाव टुट फुट एवं खेल उपकरण संस्थाओं के द्वारा स्थापित किये जाएंगे। तीसरी समिति में नवीन उद्यानो का निर्माण एवं संधारण करने की समिति रहेगी जिसके अन्तर्गत शहर के ऐसे अविकसीत उद्यान अथवा चिन्हीत भूमि पर समिति के द्वारा उद्यानो का निर्माण किया जावेगा। उपरोक्त व्यवस्था में रोटरी डिवाईडर कार्नर फाउण्टेन इत्यादि का भी विकास किया जा सकेगा।
बैठक में प्रस्तावित प्रकरणांे पर विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि -
ऽ नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों की अवधि वृद्धि किये जाने वाले प्रस्ताव को स्वीकृति।
ऽ नगर निगम के कर्मचारीयो के चिकित्सीय ईलाज हेतु राशि स्वीकृत किये जाने संबंधी प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई।
ऽ आगामी रक्षाबंधन पर्व, गणेश चतुर्थी पर्व, दिपावली पर्व पर धानी, पतासे, आतिशबाजी, पशुु श्रृंगार, लक्ष्मी प्रतीमा विक्रय एवं गरम वस्त्र विक्रेताओं को तत्समय शासन की कोविड 19 गाईड लाईन अनुसार अस्थाई दुकानों हेतु भूमि आवंटित किये जाने की स्वीकृति।
ऽ प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पंवासा, कानीपुरा एवं अलखधाम में आवासीय ईकाईयों के निर्माण, व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्य की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति।
ऽ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये कोरोना आपदा के समय शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी कार्यालयों, आवासिय परिसर भवन, धर्मशाला एवं मैरिज गार्डन इत्यादि स्थलों की सशुल्क सेनेटाईजेशन की व्यवस्था किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव की अनुशंसा।
ऽ छत्रीचैक सिंधी क्लाॅथ मार्केट की भूमि (दूकान) क्र. 49, 16, 34, 35, 37, 46, 60, 65, 29, 30, 43, 45ए, 39, 41, 47, 49 की लीज अवधि वृद्धि करते हुए सम्बंधित प्रस्ताव को मा. निगम परिषद की ओर अग्रेषित किये जाने की अनुशंसा।
ऽ वाहन पार्किंग ठेके हेतु प्राप्त प्रस्थापनाओं को मा. निगम परिषद की ओर अग्रेषित किये जाने की अनुशंसा।
ऽ भवन भाड़ा वसूली अन्तर्गत वसूली किये जाने वाले ब्याज में छूट से सम्बंधित प्रस्ताव को मा. निगम परिषद की ओर अग्रेषित किये जाने की अनुशंसा।
ऽ जलकर राजस्व में माह मार्च अप्रेल मई 2020 में अधिभार की राशि न लिये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को मा. निगम परिषद की ओर अग्रेषित किये जाने की अनुशंसा।
ऽ कार्तिक मेला वाहन पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका 2020 से आगामी वर्ष 2020 (3 वर्ष) तक किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को मा. निगम परिषद की ओर अग्रेषित किये जाने की अनुशंसा।