उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जल भराव वाले क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता से जानकारी प्राप्त की गई। महापौर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों का समाधान तत्काल किये जाएं, जिन क्षैत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है उनके बडे नाले एवं नालियो की सफाई की जाए। जिससे वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा जिन वार्डो में वर्षा काल से पूर्व नालों की सफाई की गई है उन क्षेत्रो में जल भराव की समस्या तो उत्पन्न नही हुई इस विषय की भी जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में स्वास्थ्य उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ एवं धिरज मैना उपस्थित रहे।
महापौर ने की जल भराव क्षैत्रों की समीक्षा