महाप्रबंधक ने अधिकारी कर्मचारियों को किया तुलसी पौधों का वितरण


देवास।  5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बीएनपी में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विस्तृत जानकारी देते हुए बीएनपी के जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार  ने बताया  कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करते हुए  हुए  बैंक नोट प्रेस के  मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल और श्रम कल्याण निधि समिति के अध्यक्ष  एस महापात्रा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों कों औषधि गुणों से भरपूर तुलसी के  पौधे  वितरित किए ।   इस अवसर पर  श्री बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जनमानस  को  पर्यावरण के प्रति सचेत करना होगा । इन विकट परिस्थितियों में प्रकृति के साथ  तालमेल बैठाकर चलना बहुत जरूरी है  और हमें प्रकृति का ख्याल  रखकर इसे अपनी जिम्मेदारी  समझते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ -पौधे लगाना होगा।  इस अवसर पर बीएनपी कर्मचारियों और महिलाओं ने पौधारोपण कर पौधों की सुरक्षा कर उन्हें बड़ा करने की शपथ ली । इस अवसर पर विशेष रूप से उप महाप्रबंधक विनोद महरिया ,अशोक कुमार अरोरा,ए जीएम, मुख्य लेखा अधिकारी विकास सिंह , नीलू द्विवेदी अखिलेश गुप्ता श्रम कल्याण समिति से कमल सिंह चौहान, आशीष दत्त, दीपांकर गौतम, चंद्रशेखर दुबे, ओपी यादव, ओम प्रकाश पाटिल, सुभाष कुमार, अनुराग वर्मा, विक्रम सिंह, राजेश पाल, पियुष गुप्ता, दिनेशसिंह आदि उपस्थित थे।