एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है. गिरडीह जिले के सिराबाद गांव में कुएं से 30 वर्षीय महिला के साथ 3 मासूमों की लाश मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस ने हत्या के शक में पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जिस कुएं से लाश मिली है, उसकी गहराई महज 7 फीट बताई जा रही है. 4 फीट तक ही कुएं में पानी है. बरामद लाशों को देखकर साफ लग रहा है कि उनके साथ मारपीट की गई है. मुंह पर खून लगने के निशान भी मिले हैं.
आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया है. मृतक महिला का नाम रूबी है. घटना के बाद मृतका के परिजनों को उसके पति दीपू चौधरी पर हत्या का शक है. मृतका रूबी देवी की मां यमुनी देवी कहा कहना है कि उसका पति दीपू चौधरी अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था. जब से तीसरी बेटी हुई है, तभी से हर छोटी बात पर बेटी के साथ दामाद मारपीट करता था.
बेटी पैदा होने पर करता था प्रताड़ित
मृतका की मां ने कहा, '10 दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की गई, तो हम सब पहुंचे. दामाद ने बताया कि हम लोगों का आपसी विवाद है. आप सब बीच में मत पड़िए. इसके बाद हम सब वापस आ गए थे. मंगलवार की दोपहर 3 बजे दामाद दीपू चौधरी ने फोन पर बताया कि आपकी बेटी तीनों बच्चियों को लेकर घर से निकल गई है. पहुंचे तो बता दीजिएगा. बुधवार की सुबह 5 बजे कुंए से लाश मिलने की जानकारी मिली. वहां पहुंच कर देखे तो पता चला कि सभी की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी गई है.'
पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही लड़की के मायके की तरफ के कुछ लोग उसके ससुराल पहुंचे. आरोपी दामाद को पकड़ कर चिंहुटिया ले आए, जहां उसके साथ लोग मारपीट करने लगे. हालांकि तुरंत गावां पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाना ले आई.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.