नगर निगम द्वारा बिना मास्क निकलने वाले राहगीरो पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है

देवास/ नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव अन्तर्गत बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे चालानी कार्यवाही कर राहगीरो से अर्थ दण्ड वसुला गया। जिसमे झोन क्रमांक 1 के झोनल अधिकारी अनिल खरे द्वारा 300, झोन क्रमांक 2 के झोनल अधिकारी राजेश सांगते द्वारा 1200, झोन क्रमांक 3 के झोनल अधिकारी ओमप्रकाश पथरोड द्वारा 450, झोन क्रमांक 5 के झोनल अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर द्वारा 500, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार द्वारा 450 बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार गंदगी करने वाले नागरिको पर 800 की चालानी कार्यवाही निगम द्वारा की गई। इसी अन्तर्गत अमानक पॉलिथीन रखने पर 4500 की चालानी कार्यवाही निगम द्वारा की गई। भवन निर्माण का वेस्ट मटेरियल पाये जाने पर 500 की चालानी कार्यवाही भी की गई।