निगम द्वारा कंटेनमेंट एरिया को प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है


देवास/ कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से शहर के नागरिको के बचाव हेतु कलेक्टर, नगर निगम प्रशासक डॉ. श्रीकंात पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के मार्गदर्शन मे कंटेनमेंट एरिया (संक्रमित क्षेत्रो) मे प्रतिदिन सेनेटाईज किये जाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर मे व्यवसायीक क्षैत्रो के साथ एम.जी. रोड, भगत सिंह मार्ग गोया एवं वार्ड क्रमांक 38,39, में भी निगम द्वारा फायर वाहन, आधुनिक ट्रेक्टर मशीन से सेनेटाईज किये जाने कार्य किया गया इसके अलावा शहर में रोड़ सफाई कार्य रोड़ स्वीपींग कार्य तथा माता टेकरी पर सफाई कार्य किया जाकर सभी कचरा पेटी की भी सफाई की गई। निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा प्रभारी स्वास्थ अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, स्वच्छता प्रभारी सहायंत्री सौरभ त्रिपाठी को कम्युनिटी टायलेट की स्थिती का मौका निरीक्षण कर जहा सुधार किया जाना है तथा जिन टायलेटो में जो कमीया है उनकी सूची तैयार किये जाने के निर्देश दिये गए।