निगम मुख्यालय के पीछे रिक्त भूमि से हटाया अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा मंगलवार को आगर रोड स्थित निगम स्वामित्व की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही अंतर्गत निगम मुख्यालय के पीछे की रिक्त भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जाकर 20 से अधिक झोपड़ियो का निर्माण किया गया था जिसे मंगलवार को अमले द्वारा हटाया गया।
 इसी प्राकर पंड्याखेड़ी स्थित ब्रिज के नीचे अवैध ढाबे को निगम गैग द्वारा जमींदोज किया गया। कार्यवाही में गैंग प्रभारी मोनू थनवार, उमेश सिंह बेस एवं निगम गैंग मय पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया।