पांच दिनों से लापता नाबालिग परिजन हो रहे परेशान सता रही अनहोनी की शंका


देवास। जावरा निवासी सिटी कोतवाली पर बंटी कायस्थ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी बेटी तनुश्री पिछले 4-5 दिन से लापता है। जो कि देवास में उसकी नानी के यहां रहती थी। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन पहले देवास से करिश्मा नाम की लड़की का फोन आया था कि जो मोबाईल मेने तनुश्री को दिया था वह चोरी का है उसे लेकर देवास आ जाओ तो हम रिपोर्ट कटवा देंगे। हम 15 जून को दोपहर में तनुश्री को लेकर आए और हमने देवास रेल्वे स्टेशन से करिश्मा को फोन लगाया कि हम आ गए है तुम मोबाईल ले जाओ तो करिश्मा स्कूटी से रेल्वे स्टेशन आयी और तनु को साथ लेकर गयी जब हमने उसे फोन लगाया तो उसने कहा कि मैने तनु को गजरा गियर पर छोड़ा था जब हमने तनु को गजरा गियर्स पर तलाश किया तो वह वहां पर नहीं मिली। परिजनों ने बताया कि हमने पिछले दो तीन दिन में तनुश्री की तलाश की तो हमें पता चला कि रोहित खींची उर्फ काली खटीक, अजय डिडवानी और करिश्मा तीनों होटल उत्सव में देखे गए थे। जब हमने वहां के वीडियो फुटेज देखे तो उसमें ये तीनों तनुश्री के साथ होटल में दिखाई दिए। करिश्मा ने बताया कि तनुश्री सुधंाशु के साथ जा सकती है। परिजनों ने शंका व्यक्ति की है कि इन लोगों ने उसके साथ कुछ गलत किया है। इन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।