पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर शहर कांग्रेस की साइकिल यात्राआज, कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर दिया जाएगा ज्ञापन ।। 

देवास/ कोरोनावायरस के चलते 75 दिन तक देश में लाक डाउन रहा इस दौरान सारे व्यापार-व्यवसाय बंद रहे जैसे ही लाकडाउन खुला वैसे ही केंद्र सरकार के पेट्रोल मंत्रालय ने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दीये।      शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से  24 जून बुधवार को सुबह 11:00 बजे कांग्रेस जन साइकिल चलाते हुए साईकिल यात्रा के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सायकल लेकर उपस्थित होकर आंदोलन में भाग ले।