देवास। पूर्व ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष संजय कहार द्वारा चाइना को सबक सिखाने के लिए द्वारा पूरे शहर में चाईना एप को मोबाईल से हटाने की मुहिम चला कर लोगों को जागृत किया गया था। जिससे कि चाइना को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचे और उसे सबक मिले। इस हेतु उन्होंने केंद्र सरकार से चायनीज़ एप्लीकेशन को बंद करने की मांग की थी। केंद्र सरकार ने चीन की 59 एप्स को बंद किया है। श्री कहार ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार चाइना के विरूद्ध कठोर निर्णय लेकर चीन से आयात होने माल पर रोक लगाकर आर्थिक रूप से मार मारी जाए तभी उसे सबक मिलेगा।
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की पहल रंग लाई प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना