पूर्व MLA गुड्डू पंडित पर केस दर्ज


कोरोना संकट के दौर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पिछले दिनों उस समय फिर से चर्चा में आ गए जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसमें वह समर्थकों के साथ सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर केक काट रहे थे. हालांकि उन्होंने इस पर सफाई भी दी कि उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया था.


नोएडा पुलिस के डीसीपी (जोन-3) राजेश सिंह ने सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन करते हुए हाईवे पर केक काटने के मामले पर गुड्डू पंडित के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. उन पर एक्शन लिया जाएगा.