जिला पुलिस उज्जैन द्वारा नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में सोशल डिस्टेंस मेंटेंनिंग टीम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए। सोशल डिस्टेंस मेंटेंनिंग टीम को रवाना करने के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को निर्देशित किया बताया कि आप लोगों को शहर में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना है, यह जोखिम भरा कार्य है आप सभी लोग आगे आए, इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
आप सभी लोगों को पुलिस के साथ मिलकर शहर में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करवाया जाना है। लॉक डाउन समाप्त होने के पश्चात पुलिस के सामने चुनौती और अधिक बढ़ गई है इस चुनौती से सामना करने के लिए पुलिस विभाग ने आप सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन टीम में जीवनमित्र के रूप मे शामिल किया है। इसके साथ ही जीवन मित्र के सभी सदस्यों को पहचान पत्र प्रदान किए गए तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेंनिंग टीम को शपथ दिलाई गई कि "मैं सत्य पूर्वक वचन करता हूं कि मैं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वयं तथा समाज में जागरूकता उत्पन्न कर सुरक्षा संबंधी सभी उपाय जैसे मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करूंगा एवं करवाउंगा।"