रामचंद्र नगर बन गया नर्क खुदी सड़क, कुत्ते और सुअरों से परेशान कालोनीवासी


देवास। शहर के गायक देवेन्द्र पंडित ने बताया कि एबी रोड से लगी हुई कालोनी रामचंद्र नगर की स्थिति नर्क से भी ज्यादा बदतर हो रही है। रामचंद्र नगर में कई बार सीमेंटीकरण मार्ग का उद्घाटन हो चुका है लेकिन आज तक सीमेंटीकरण कार्य नहीं हुआ है। चुनाव के समय हर पार्टी के नेता केेवल आश्वासन देकर चले जाते हैं। रामचंद्र नगर में जगह जगह बड़े बड़ें गड्डे हो रहे हैं चारों तरफ सुअर और आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। दो दिन की बारिश में कीचड़ के कारण निकलना मुश्किल हो रहा है। गंदगी एवं सुअरों के कारण कोरोना वायरस सहित अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है जिससे कि कालोनीवासी भयभीत है। अब बारिश का मौसम आने वाला है अगर दो दिन में यह हाल तो बारिश में क्या होगा यह डर भी कालोनीवासियों को डरा रहा है। कालोनीवासी कहने को तो रामचंद्र नगर में रहते हैं लेकिन यहां केे हालात तो नर्क से भी बदतर हो रहे हैं।