समर्पण फाउण्डेशन द्वारा मजदूरों को सेनिटाईजर एवं माॅस्क वितरण


सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन नीमच के सचिव श्री पवन कुमरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत धनेरियाकलां में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचाव व जागरूकता हेतु सेनिटाईजर का वितरण सरपंच प्रतिनिधी श्री निर्मल राठौर की उपस्थिति में किया गया साथ ही श्री निर्मल राठौर द्वारा स्वयं की ओर से मजदूरों को माॅस्क का भी वितरण किया तथा मजदूरों को कार्य के साथ-साथ कोरोनो से बचने हेतु सोश्यल डिस्टेंस तथा आवश्यक सावधानियाॅं बरतने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता श्री किशोर अजमेरा, ग्राम कोटवार श्री रामकिशन पोरवाल, संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री वर्षा एवं हितिशा अजमेरा एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।