संजय कहार आमजन से की चायना के माल एवं ऐप केे बहिष्कार की अपील 50000 मोबाईल से चायना एप हटाने का लिया संकल्प


 देवास। विगत दिनों चाइना के सैनिकों द्वारा कायरता पूर्वक युद्ध की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए हमारे भारतीय सेना के 20 वीर जवानों की हत्या की घोर निंदा करते हुए संजय कहार ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह विरोध स्वरूप चाइना द्वारा निर्मित व संचालित प्रत्येक वस्तुओं का विरोध करें।  जिस प्रकार से हमारे मोबाइल  में कई प्रकार के  ऐप जैसे टिक टॉक, जेंडर, व अन्य इस प्रकार के कुल 32 से अधिक मोबाइल ऐप चाइना द्वारा भारत में संचालित एवं प्रसारित किए जा रहे हैं। जिससे करोड़ों अरबों की भारतीय मूल की राशि चाइना जाती है। आज हम  50,000 नागरिकों से  उनके मोबाइल से उक्त ऐप हटाने का  संकल्प लेते हुए, सुपर मार्केट देवास से  यह कार्य  प्रारंभ कर रहे हैं। कहार ने अपील की है कि भारत का प्रत्येक नागरिक  प्रत्येक विदेशी चाइना की वस्तुओं का विरोध करें, एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं।  चाइना को आर्थिक नुकसान पहुंचाना यही हमारा लक्ष्य है। आंदोलन में दिनेश मिश्रा, पीयूष शर्मा,इंद्रजीत सिंह होरा ,मयंक ठाकुर, रवि ठाकुर आदि उपस्थित रहे।