देवास। कोरोना संक्रमण महामारी के अंतर्गत संपूर्ण भारत में शासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान समस्त धर्म स्थलों में आवागमन, पूजा-पाठ,प्रार्थना,भी प्रतिबंधित किए गए थे। 8 जून से समस्त धर्म स्थलों में संक्रमण से बचाव मानवीय दूरी का ध्यान रख प्रशासन द्वारा सामान्य जनमानस के लिए आवागमन पूजा-पाठ,दर्शन,प्रार्थना, प्रारंभ की गई है। संजय कहार ने मां चामुंडा व तुलजा भवानी के दरबार में जाकर मां जगदम्बा से संपूर्ण नगर व विश्व को महामारी से सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा की कामना के साथ चुनरी भेंट की। कहार ने कहा कि देवास नगर में महामारी पर जो विशेष नियंत्रण है वह सब मातारानी की कृपा है जिससे हम सभी लोग महामारी से सुरक्षित हैं। धर्म स्थलों पर से प्रतिबंध हाटने पर आभार व्यक्त किया ।
संजय कहार ने माता को चुनरी चढ़ाकर शहरवासियों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की