देवास। संस्था मातेश्वरी द्वारा चीन द्वारा छल से मारे गए वीर शहीदों को मिश्रीलाल नगर चौराहा पर श्रद्धांजलि देकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभी युवा साथियों द्वारा शपथ ली गई कि अपने जीवन में उपयोग होने वाली किसी भी चीनी वस्तु का उपयोग नहीं करेंगे तथा दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कपिल सिलावट, अमरीश प्रसाद, अतुल शुक्ला, जीतू रघुवंशी, सुदर्शन दुबे, अंशित शर्मा, संजय दुबे, भावेश झाला, सूरज, आयुष शर्मा, महेन्द्रसिंह, तन्मय सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। उक्त जानकारी आयुष शर्मा नेे दी।
संस्था मातेश्वरी ने दी वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि