देवास । पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय कहार ने कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद होने पर स्कूल संचालकों द्वारा फीस लिए जाने के विरोध में जिलाधीश को ज्ञापन दिया। कहार ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते तीन माह से विद्यालय बंद थे उसके बावजूद भी स्कूल संचालकों द्वारा मनमर्जी अपनाकर फीस वसूल कर रहे हैं। अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व ही शिक्षण शुल्क जमा करने के लिए पलकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। सम्पूर्ण भारत मे कोविड 19 महामारी के चलते सभी लोगो के रोजगार बंद होने से आजिविका का गहन संकट आ गया है । इससे मध्यमवर्गीय लोग भी अछूते नही रहे है । देवास जिले के कुछ विद्यालयों द्वारा शिक्षा सत्र 2020-2021 अभी प्रारंभ ही नहीं हुआ है फिर भी पलकों पर फीस जमा करने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। जिससे पालक की मन स्थिति खराब होती जा रही है, पालक अगर फीस जमा नहीं करता है तो विद्यालयों द्वारा उसके बच्चों को निकालने की धमकी दी जा रही है । यह बात समझ से परे हैं कि जब शिक्षण सत्र प्रारंभ ही नहीं हुआ तो फीस किस बात की । ज्ञापन में मांग की गई है कि जब तक शिक्षण सत्र प्रारंभ नहीं होता है तब तक की अवधि का शुल्क नहीं लेने हेतु विद्यालयों को आदेशित किया जाए एवं जब से विद्यालय प्रारंभ हो उसी माह से फीस ली जाए और ऑनलाइन क्लास कक्षा छठी से 12वीं तक की भी बंद की जाए क्योंकि जिस घर में दो या तीन बच्चे हैं वहां पर सभी के पास एंड्राइड मोबाइल फोन नहीं होने से सभी बच्चे क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं और पालक भी बेबस है । इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंडित जयप्रकाश शास्त्री, एम असलम शेख, सुधीर शर्मा, पोप सिंह परिहार, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला, चंद्रपाल सोलंकी, दीपेश कानूनगो, बंटी शर्मा, पीयूष शर्मा, सतीश तलरेजा, राजा पडियार, रूपेश कहार, सुनील सोलंकी, जेपी बघेल, रिक्की होरा, राजेश पडियार, महेंद्र सिंह होरा, कपिल जगवानी, संदीप प्रजापति, संदीप चौबे, राजा गोस्वामी, अजीत तिवारी, विक्की ठाकुर, इरफान खान आदि सहित स्कूल प्रताडि़त परिवार उपस्थित थे।
सत्र प्रारंभ नहीं हुआ फिर भी फीस के लिए बना रहे दबाव पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय कहार ने दिया जिलाधीश के नाम ज्ञापन