उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी विश्व भारत प्रोफेशनल कॉलेज फॉर वीमेन द्वारा आयोजित योगा कार्यक्रम में ओम अनिका सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन की निदेशक कशीश सीतलानी ने शास्त्रीय नृत्य के साथ योग की प्रस्तुति दी। इस योग कार्यक्रम में देशभर से अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग योग साधकों ने प्रस्तुति दी। फेसबुक लाइव के माध्यम से देशभर में कई लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा। ओम अनिका सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान उज्जैन द्वारा इस तरह के कई आयोजन निरन्तर किए जाते रहे हैं। इस कार्यक्रम में लखन सिसोदिया ने सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी संस्थान के कोषाध्यक्ष सुनील सीतलानी ने दी।
शास्त्रीय नृत्य के साथ किया योग