शहर कांग्रेस ने की कलेक्टर से मांग व्यापारियों की बैठक बुलाए जाय ।        

 देवास / लॉकडाउन खुलने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा एक दिन छोड़कर अलग-अलग हिस्सों में शहर की दुकानें खोलने का लेकर निर्णय लिया गया है लेकिन देखने में आया है कि एक दिन जब पूरा एमजी रोड खुला होता है तो बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर आ जाते हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है वही कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है ,यही हाल ए बी रोड़ का है । इस फैसले से शहर व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि वे शीघ्र ही व्यापारियों की बैठक बुलाए और उसमें यह निश्चित करें कि किस हिसाब से मार्केट खुला हो जिससे कि भीड़ नियंत्रित हो वही सामाजिक डिस्टेंस का पालन हो कर कोरना संक्रमण के रोकने में मदद मिले। वहीं व्यापारियों का व्यापार भी सुव्यवस्थित तरीके से चले ।इसलिए व्यापारियों के साथ बैठकर उनकी बात सुने उसके बाद इस संदर्भ में ली निर्णय लिया जाना अत्यंत जरूरी है। वर्तमान व्यवस्था से व्यापारी भी नाराज हैं। आज जेसे ही एमजी रोड, ए बी रोड़ खुलता है वहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आ जाते हैं जिससे व्यापारी भी परेशान हैं ।प्रशासन को भी व्यवस्था करने में परेशानी आ रही है कांग्रेस की मांग है की जिलाधीश शीघ्र ही बैठक बुलाकर इस संदर्भ में व्यापारियों से विचार-विमर्श कर निर्णय करें ।