शहर में आएगी दो मशीन एक घंटे में चार कोरोना सैंपल की जांच होगी


 अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद नए शहर में भी संक्रमण फैल गया है। रविवार को आई रिपोर्ट में 12 लोग पॉजिटिव आए। इनमें 32वीं बटालियन के जवान सहित सात लोग नए शहर के हैं। इधर जांच बढ़ाने के लिए माधवनगर अस्पताल में भी मशीनें आ रही है। मेडिकल कॉलेज की लैब से 300 लोगों की रिपोर्ट आई। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया गांधीनगर की 25 साल की महिला, बख्शीपुरा के 25 साल के युवक, प्रशांति एवेन्यू के 62 साल के बुजुर्ग, नमक मंडी क्षेत्र के 70 साल के बुजुर्ग, इंदिरा नगर के 31 साल के युवक, राजेंद्र नगर के 43 साल के युवक, फ्रीगंज की 40 साल की महिला, वररुचि मार्ग माधवनगर के 52 साल के बुजुर्ग, 32वीं बटालियन के 35 साल के जवान, बैंक कॉलोनी देवास रोड के 35 साल के युवक, महाकाल वाणिज्य केंद्र की 70 साल की महिला, 51 साल की महिला में संक्रमण पाया है।