रेवली देवली और क्षेत्र में शोक की लहर रेवली देवली के श्री चारभुजा मंदिर के पुजारी जी श्री चंपालाल जी नागदा ने दोपहर में अपने जीवन की अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर जैसे ही रेवली देवली और क्षेत्र में फैली तो शोक की लहर छा गई। अपने जीवन काल में श्री चारभुजा की सेवा करना तथा आम लोगों के सुख दुख में सहभागी बने रहना मुख्य लक्ष्य था। आप हंसमुख मिलन
श्री चंपालाल जी पुजारी जी का देवलोक गमन