देवास। आनंद कोठारी मित्र मण्डल द्वारा श्रीमंत तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन करवाकर दो-दो मास्क, सेनेटाइजर एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लिमसी (विटामिन सी) की गोलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, ओम जोशी, दुर्गेेश अग्रवाल, धर्मेन्द्रसिंह बैस, गणेश पटेल, भरत चौधरी, संतोष पंचोली, राजकुमार ठाकुुर, सचिन जोशी, विमल शर्मा सहित वृद्धजनों ने श्रीमंत को पुष्पांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी आनंद कोठारी ने दी।
श्रीमंत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में मास्क, सेनेटाइजर व लिमसी (विटामिन सी) का वितरण