स्नातक 2, 4, व 6 सेमेस्टर एटीकेटी की परीक्षा  के संबंध मे जल्द निर्णय ले एनएसयूई

देवास  । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने ईमेल के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया और मांग की2,4, व 6 सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में जल्द कोही निर्णय ले। छात्र नेता विनोद राठौर पोलाय ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए आदि सभी विषयों की 2, 4,व 6 सेमेस्टर की एटीकेटी की परीक्षा के संबंध में जल्द कोही निर्णय ले। 2016-17 से सेमेस्टर प्रणाली बन्द कर दी गई थी, पर 2015-16 वाले विद्यार्थी जो सेमेस्टर प्रणाली में पढ़ रहे थे , ऐसे कई छात्र छात्राओं की 2,4, व 6 सेमेस्टर  एटीकेटी की परीक्षा अप्रैल - मई  में होने को थी लेकिन  उच्च शिक्षा विभाग  एवं विश्विद्यालय के द्वारा एटीकेटी वालो के लिए कोहि दिशा निर्देश जारी नहीं किये गये हैं। ऐसे मध्यप्रदेश के लाखों विद्यार्थी एटीकेटी के कारण अपना एक साल बर्बाद कर चुके हैं। अब विद्यार्थियों को एक मौका दिया जाये ।जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई नियमित कर सके। अगले माह से स्नोकोत्तर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । अतः स्पेशल एटीकेटी की परीक्षा के बारे में जल्द से कोई निर्णय लेने की कृपा करें।  एटीकेटी करवाने से लाखों विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा । एटीकेटी के पेपर हो जाएंगे तो विद्यार्थी अगली क्लास में प्रवेश ले सकेंगे नहीं तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा । हर वर्ष एटीकेटी की परीक्षा मई में हो जाती है इस बार अभी तक परीक्षा आवेदन के लिए भी कोई सूचना नहीं आई है हजारो - लाखो छात्र-छात्राएं के भविष्य को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द  एटीकेटी की परीक्षा के लिए कोई निर्णय ले परीक्षा ना होने की स्थिति में 2,4, व 6 सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जरनल प्रमोशन दिया जाये। छात्रों के हित में निर्णय ना होने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा ।जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग और विक्रम विश्व विद्यालय की होगी।