उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को ग्रांड होटल पर स्वच्छ उज्जैन अभियान के अंतर्गत वार्डों के नोडल अधिकारियों को स्टैंडअप मीटिंग के माध्यम से स्वच्छता की गतिविधियों के विषय में चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि -
ऽ सभी वार्ड के नोडल अधिकारी अपने-अपने वार्डों में सेग्रीगेशन किये जाने, बायो मेडिकल वेस्ट को निर्धारित बॉक्स में निष्पादित करवाएंगे।
ऽ वार्ड में कार्यरत दरोगा एवं मेट द्वारा सफाई कर्मियों से अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र में माइक्रो प्लान कर कार्य संपादित करवाए जाएं।
ऽ वार्डों के स्वीपिंग वेस्ट को समय से उठाया जाए ताकि सड़कों पर अनावश्यक कचरे का ढेर ना दिखाई दे।
ऽ शहर के दोनों ट्रांसफर स्टेशनों की मॉनिटरिंग का कार्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षण करें। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के सेग्रीगेशन की भी जांच करें।
ऽ ग्लोबल द्वारा समस्त वार्डों में चलने वाले डोर टू डोर वाहनों का वार्ड में आने एवं जाने का समय, वाहन का नंबर, कॉलोनियों में प्रारंभिक घर से अंतिम घर तक कचरा संग्रहण की जानकारी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पाली में विवरण सहित प्रस्तुत करें।
ऽ दोनों आई.ई.सी. एजेंसी द्वारा अपने वार्डों में डोर टू डोर वाहनों के सेग्रीगेशन हेतु रजिस्टर मेंटेन करें तथा रहवासियों को कचरे के सेग्रिगेशन हेतु जनजागरण का कार्य संपादित करें।
ऽ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु उपयोग में आने वाले मास्क, ग्लब्स इत्यादि के संग्रहण करने के लिए यलो बिन प्रत्येक कचरा कलेक्शन वाहनों पर लगवाए जाएं तथा बायो मेडिकल वेस्ट को रेड बॉक्स में डाले जाने हेतु रहवासियों को समझाइश दें।
स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में स्टेण्डअप मीटिंग में आयुक्त ने किया अधिकारियों का मार्गदर्शन