टीम द फिटनेस हाउस के सभी सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर समाज को यह संदेश दिया किया की वैश्विक महामारी कोरोना संकट की घड़ी में सफाई कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत करके शहर को स्वच्छ एवं आमजन को कोरोना से बचाया है टीम द फिटनेस हाउस की सदस्य सुश्री नताशा शर्मा ने बताया कि कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट की घड़ी में सफाई कर्मचारियों ने अपने कार्यों से हम सभी को सुरक्षित रखा है और निस्वार्थ भाव से निरंतर कार्य कर रहे हैं असल में सबसे बड़े कोरोना योद्धा यही है,वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संकटकाल में 101 परिवारों को सुखी खाद्य सामग्री वितरित किए यह भी बहुत गर्व की बात है,निस्वार्थ सेवा भाव सराहनीय है इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी रामूराम डागर,उमेश कलोसिया, मुरारीलाल सौदा,अशोक खोकर, प्रेमचंद जी,संदीप चौहान,हेमंत कलोसिया,राकेश पथरोड, विकास सरसवाल,सुधीर पथरोड एवं टीम द फिटनेस हाउस के संचालक अरबाज खान और साथी ट्रेनर फहीम कुरेशी और नताशा शर्मा,चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप चौधरी,सदस्य नवनीत
टीम द फिटनेस हाउस ने कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया