उज्जैन 17 जून। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन शहर में दुकानों को खोलने के लिए दाएं एवं बांए ओर की दुकानों के खोलने के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए। इसी तरह से जिले में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। शहर में ठेलों को चलाएमान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाइन करने के लिए कोरोना स्क्वाड गठित की गई है। 14, 15 एवं 16 जून को उक्त टीम द्वारा 70 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने पर 8 हजार 200 रूपये का स्पॉट फाइन लगाया गया । इसी तरह दुकानों को नियमानुसार नहीं खोलने एवं ठेलों को एक स्थान पर खड़े रखने के कारण भी 83 स्पॉट फ़ाईन किये गए। इस तरह तीन दिनों में कुल 1 लाख 14 हजार 400 रूपये का स्पॉट फाइन किया गया।