निसर्ग तूफान का असर खत्म होने के बाद भी शहर में बूंदाबांदी और हल्की बारिश के साथ मौसम में ठंडक का असर बना हुआ है। बीते 24 घंटों के भीतर हल्की बारिश हुई। रात के तापमान में वृद्धि होने के साथ ही उमस भी बढ़ गई लेकिन फिर भी तापमान सामान्य से कम बना हुआ है
रविवार को दिनभर 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलती रही, जिसके कारण उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। दिन के तापमान में 0.3 डिग्री की मामूली गिरावट आई लेकिन आद्रता 65 प्रतिशत होने के कारण पूरे दिन भारी उमस बनी रही। बीते 24 घंटों के भीतर 0.6 मिमी बारिश भी दर्ज की गई।
दिनभर बादल छाए रहे। दिन में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री रहा, जो सामान्य औसत तापमान से 3.3 डिग्री कम है। रात के तापमान में भी 2 डिग्री की वृद्धि हुई। शनिवार-रविवार की रात तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य औसत तापमान से 1.8 डिग्री कम है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने सोमवार को भी उज्जैन जिले में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।