ट्रांसफार्मर रिपेयर करने वाली फर्मो पर कोरोना की दोहरी मार 150 लघु उद्योग इकाईयों पर गहरा रहा संकट


देवास। कोरोना की वजह से कई उद्योगों पर संकट छा गया है। ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग करने वाली फर्मो पर भी कोरोना की दोहरी मार पड़ रही है। धर्मेन्द्र चंदेल ने बताया कि म.प्र. वि.वितरण की तीन कंपनियों द्वारा पहले टेंडर में 100 नग ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए 10 लाख रूपये की बैंक गारंटी मांगी जा रही थी। लेकिन कोरोना संकट के बाद अब उतनी की संख्या के लिए 20 लाख की बैंक गारंटी मांगी जा रही है। ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए 20 लाख रू में 100 ट्रांसफार्मर दिए जाएंगे तथा 10 लाख में 25 ट्रांसफार्मर दिए जाएंगे। ट्रांसफार्मर रिपेयर करने वाली फर्मो ने मांग की है कि 10 लाख रूपये में 100 नग ट्रांसफार्मर, 5 लाख रूपये में 50 नग ट्रांसफार्मर तथा 2.5 लाख रूपये में 25 नग ट्रांसफार्मर दिये जाने का प्रावधान टेंडर में किया जाए तथा टेंडर में संशोधित कर पुराने टेंडर के अनुसार 10 लाख रू की बैंक गारंटी को नए टेंडर में स्वीकार किया जाए। ताकि मध्यप्रदेश की ट्रांसफार्मर रिपेरिंग करने वाली लगभग 150 लघु उद्योग इकाईयों को इस संकट में बचाया जा सके। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने तो मार्च के दूसरे और तीसरे सप्ताह में रिपेरिंग के लिए दिए गए ट्रांसफार्मरों को 3 माह के अंदर अर्थात लगभग 15 जून तक 100 नग ट्रांसफार्मर रिपेयर न करने वाले को टेंडर में भाग न ले सकने की शर्त डाल दी है। जबकि वर्तमान में जिस आर्डर केे तहत  ट्रांसफार्मर रिपयेर हो रहे है उसकी शर्त के अनुसार ट्रांसफार्मर 6 माह के अंदर रिपेयर कर दिए जा सकने का प्रावधान है। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदेश में इंदौर ही वो शहर है जहां कोरोना में सबसे खराब स्थिति रही है और अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। इसलिए ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए जो नए टेंडर निकाले है उसके भरने की दिनांक को रिपेयर कर वापस करने की समय सीमा को 3 माह के स्थान पर पूर्ववत 6 माह किया जाए। लगभग ढाई माह तक रिपेयरिंग काम बंद होने के कारण अधिकांश फर्मो के परसेंटेज ऑफ फेल्युअर में अधिकांश वृद्धि होने के कारण उन्हें टेंडर में भाग लेने से वंचित किया जा रहा है जिस कारण कई फर्मो में ताले लगने की स्थिति बन जाएगी। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी भोपाल का टेंडर 13.6.20, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर का टेंडर 23.6.20 तथ पूर्व विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर का टेंडर 17.6.20 को भरा जाएगा । सभी ट्रांसफार्मर रिपेयरकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में हम वर्ष 2017 की कम दरों पर ट्रांसफार्मर रिपेयर कर रहे हैं उसको बढ़ाया जाए ताकि कोरोना संकट के कारण जिन उद्योगों की हालत खराब हुई है उन्हें उबरने का मौका मिल सके।