देवास। वार्र्ड क्र. 27 उज्जैन रोड के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि उज्जैन रोड मरी माता चौराहा पर पिछले 26 वर्ष पूर्व लोडिंग वाहन स्टेण्ड स्व. तुकोजीराव पवार द्वारा स्थापित किया गया था। लेकिन आसपास के कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने यहां पर कब्जा कर लिया है तथा अब यहां पर फू्रट के ठेले लगा लिए हैं । ठेलो पर भीड़ होने की वजह से ट्राफिक जाम होता है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ये ठेले वाले शाम को जब घर जाते है तो सारे सड़े गले फ ल फ्रूट यहीं पर फेंक देते हैं जिससे कि बदबू एवं गंदगी फैल रही है औैर बीमारियां पनप रही है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कोरोना के बाद से यहां के रहवासियों में भय उत्पन्न हो गया है। रहवासियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ठेले वालों द्वारा यहां पर नशीले पदार्थो का सेवन किया जाता है तथा जब से यहां पर ठेला गाडियां लगना प्रारंभ हुुई है तब से इस इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ गई है। रहवासियों ने बताया कि यहां पर लोडिंग वाहन स्टेण्ड से उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। रहवासियों ने मांग की है कि इन ठेले वालों यहां से हटाकर पटवर्धन मार्ग जहां पर पूर्व में मच्छी बाजार था वहां पर स्थापित किया जाए। अन्यथा यहां पर कभी भी कोई घटना घट सकती है। पूर्व में जवाहर चौक देवास में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण ठेला लगाने और हटाने की बात को लेकर युवक की हत्या हो चुकी है। इस अवसर पर गुड्डू भाई, सोहन काका, रशीद भाई, इस्तीकार खान, निसार भाई, इकबाल, सलमान, जुनेद, मेहबू, सतीश माली, आशिक मेव, अलमा शेख, सलीम खान, सरीफ खान, विनोद मिश्रा, बनेसिंह काका, कल्लू भाई, अफजल शेख, धीरज चौहान, सुनील जायसवाल, परमानंद अहिरवाल, दिनेश जाटव, राहुल गोस्वामी, साजिद अली आदि उपस्थित थे।
वार्ड क्र. 27 के रहवासियों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन