वैश्विक महामारी कोरोना संकट से इस समय पुरा देश महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहा है ,पिछले कुछ महीने हमारे देश और दुनिया के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं।

जब हमने सुनिश्चित किया कि हम घातक # COVID-19 वैश्विक कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग करें,सैनिटाइजर या साबुन से अपने हाथों को धोएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें,हमने इस संकट में लोगों तक पहुंचने और इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी मदद करने की कोशिश की। चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच के द्वारा निरंतर जरूरतमंद तबके के लिए निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं चाईल्ड रिलीफ मिशन के द्वारा मास्क घर से तैयार कर कर व बाजार से क्रय कर अभी तक 4000 मास्क वितरण जरूरतमंद लोगों को कर चुकी है संस्था द्वारा एक घर से एक भोजन पैकेट प्राप्त कर पहल शुरू की,प्रतिदिन बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को खाना पहुंचाया गया है,सबसे खास बात यह है कि बस्ती के बच्चों को प्रातःकाल सबसे पहले संस्था द्वारा 10:00 बजे तक खाना पहुंचा दिया जाता था अभी तक 3500 भोजन पैकेट वितरित कर चुकी है,मिशन द्वारा शासन-प्रशासन को राहत कार्य हेतु ₹16000 राशि दी जा चुकी है "नमस्ते करो कोरोना भगाओ" नमस्ते अभियान के अंतर्गत अनेक सामाजिक संस्थाएं,सामाजिक कार्यकर्ता,एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी, बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी,नेहरू युवा केंद्र,पैरालीगल वालंटियर,नर्स डॉक्टर,पुलिस,ग्रामीणवासी आदी शामिल हुए,नमस्ते अभियान जिला नीमच का शुभारंभ कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे द्वारा किया गया था जिसके माध्यम से संपूर्ण जिले में जागरूकता अभियान चलाकर मास्क के उपयोग,सैनिटाइजर से हाथ धोना,सामाजिक दूरी के लिए अभियान चलाया गया जिसमें जिले वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,नमस्ते अभियान जिला नीमच के अंतर्गत आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड  जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई संस्था द्वारा त्रिकटु चूर्ण का वितरण निरंतर किया जा रहा है,संस्था का मुख्य उद्देश्य छोटी छोटी खुशियां बांटना है इसके लिए संस्था द्वारा जवाहर नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी को गोद लेकर यहां के बच्चों को भोजन,खाद्य सामग्री,फल- फ्रूट,बिस्कुट,दूध ,छाछ आदि निरंतर वितरित किए,इस पहल में जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद जी डामोर भोजन वितरण में शामिल हुए,संस्था द्वारा भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए अभियान निरंतर चलाया गया, कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर उनका निरंतर उत्साहवर्धन किया जा रहा है इसी कड़ी में सुरक्षा के लिए मास्क और हैंड ग्लव्स वितरित किए गए सम्मान,संस्था द्वारा भीषण गर्मी में कोरोना र्योद्धाओं को शीतल नमकीन छाछ व चाय निरंतर पिलाई जा रही है,संस्था निरंतर 2 वर्षों से बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रही है संस्था द्वारा वैश्विक महामारी महामारी कोरोना संकट की घड़ी में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों तक 500 मास्क पहुंचा चुकी है छोटे-छोटे मासूम चेहरों पर मुस्कान ला चुकी है और सेवा कार्य निरंतर जारी है 100  सैनिटाइजर जरूरतमंद लोगों को बांट चुकी है संस्था को शासन प्रशासन द्वारा बहुत सहयोग प्राप्त हुआ मैं शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं और साथ में चाइल्ड मिशन फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से संस्था को सहयोग किया समस्त मीडिया, पत्रकार बंधुओं जिन्होंने चाइल्ड रिलीफ मिशन के समाचारों को लगाने योग्य समझा,कलेक्टर महोदय जितेन सिंह राजे,जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद जी डामोर का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मार्गदर्शन समय-समय पर प्रदान किया,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नीमच का संपूर्ण सहयोग मिला,जन अभियान परिषद ने संस्था के कार्य को एक दिशा प्रदान की,साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमरावत,रामेश्वर नागदा,योगिता यादव,पूजा मिश्रा गौरव शर्मा,रानु डाग्वार,वर्षा अजमेरा,प्रतीक जैन,शिविका गर्ग,प्रीतिजैन,राजेंद्र सेन,नवनीत अरोनदेकर,महेश सूत्रकार,गौरव शर्मा पूजा मिश्रा,शिवांगी अभिजीत शिविका गर्ग आदि का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने संस्था के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लिया.