विश्व पर्यावरण दिवस घटिया एवं महिदपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड घटिया एवं महिदपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में घटिया एवं महिदपुर ब्लॉक के 6 गांवों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विकासखंड  घटिया  के ग्राम जैथल घटिया एवं पानबिहार तथा


विकासखंड महिदपुर के पलवा, चितावद एवं रुद्रखेडा में प्रस्फुटन समिति एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से  वृक्षरोपण   लॉक डाउन के संपूर्ण  नियमों का पालन करते हुए किया गया विकासखंड महिदपुर में  स्थित आर डी गार्डी की पलवा इकाई पर कोरोना योद्धाओं एवं बेला खेडा उदय भारती जन कल्याण समिति के सदस्ययों के साथ वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी देशवासियों को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दियाइसी प्रकार घटिया विकास खंड के ग्राम जेथल में मत्स्य पालन केंद्र की जानकारी ले तथा वृक्षारोपण किया।