विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार ने टिनोनिया गाँव की पहाड़ी पर लगाए 50 पौधे


        देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे भारत में पौधा रोपण किया जाता है। इसी क्रम में गायत्री परिवार शाखा देवास द्वारा पूरे जिले मे 07 तहसील मिलकर लगभग 05 हजार पौधे लगायेगी । वही देवास से दूर 25 किलोमीटर दूर ग्राम टिनोनिया में माँ बिजासनी पहाड़ी पर 50 छायादार पौधे लगाये गए ।        
           गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते नई विधा झूम ऐप का उपयोग करते हुए सभी परिजनों ने वीडियो कांफ्रेसिंग का सहारा लिया जो बेहद सराहनीय  रहा । वीडियो कांफ्रेसिंग का संचालन करते हुए जिला युवा प्रकोष्ठ संयोजक प्रमोद निहाले ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की वीडियो कांफ्रेंस में मध्यजोन प्रभारी योगेंद्र गिरी, प्रांतीय कार्य वाहक विवेक चौधरी ने विशेष मार्गदर्शन दिया और कहा कि इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को ओर अधिक सुरक्षित कर सकते है क्योकि वर्षा ऋतु विशेषकर पौधा रोपण के लिए उचित है । उन्होंने तुलसी एवं गिलोय के पौधे अधिक से अधिक लगाने की अपील की एवं निर्देशित किया कि  मध्यप्रदेश के हर जिले में कम से कम 5000 पौधों जरूर लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करे । वही गायत्री परिवार के ग्रामीण परिजन महेश पटेल, कमल वर्मा,  मोहनलाल चौधरी, राजेंद्र चौधरी, भेरूलाल पटेल, कांतिलाल पटेल, बंशीधर द्वारा पहाड़ी पर 3 से 5 फिट के छायादार पौधे लगाये गए । खातेगाव, कन्नोद, सोनकच्छ एवं देवास तहसील के परिजनों ने भी इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने के संकल्प लिए जिसमें डॉ. राजेंद्र व्यास, रविन्द्र नायक, राजेंद्र शर्मा, महेश आचार्य आदि थे। वही बडवानी के लखन विश्वकर्मा ने 5000 पौधों का संकल्प लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी ने देवास तथा अन्य जिलो के परिजनों को पौधारोपण अभियान की बधाई देते हुए आशीर्वचन प्रदान किये । वीडियो कांफ्रेंसिंग को संचालित करने में युवा प्रकोष्ठ के केशव पटेल का विशेष सहयोग रहा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीहोर से मनोहर दाँगी, बड़वानी से लखन विश्वकर्मा, अंजड से महेंद्र भावसार, देवास जिले से महेश पटेल, हरिप्रसाद पांडे, देवकरण कुमावत, अरुण शैव्य, सुरेंद्र दुबे, हरिराम जिराती, संतोष पटेल, भरत चौधरी, रामकरण यादव सहित कई परिजनों की भागीदारी रही ।