देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा घोषित सप्त आंदोलनों के अन्तर्गत वृक्ष गंगा अभियान में देवास गायत्री परिजनों द्वारा अवन्तिका नगर के बगीचे एवं ब्राह्मण खेड़ा तालाब के किनारे बड़े पौधों का रोपण किया गया । गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण का आयोजन अनेक स्थानों पर श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक किया जाता है इसी क्रम में अवंतिका नगर के बगीचे एवं ब्राह्मण खेड़ा तालाब के किनारे 31 पौधे फलदार व छायादार लगाए गए । गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन महेश आचार्य के नेतृत्व में पौधारोपण कार्य किया गया जिसमें जामुन, आम, गुलमोहर, सीताफल एवं शीशम के पौधे लगाए गए तथा उनके संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय परिजनों को दी गई । युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रमोद निहाले ने वृक्ष गंगा अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि वृक्ष साक्षात देव स्वरूप होते है जिनके अनुदान एवं वरदान नियमित रूप से सबको प्रदान होते है साथ ही बताया कि एक पौधा तैयार होकर वृक्ष बनता है और अपने 50 वर्षों के जीवन काल में वह आक्सीजन, फल, पत्तियां, लकड़ी, मिट्टी संरक्षण सहित कई अन्य लाभ से लगभग एक करोड़ रुपये का लाभ पहुंचा कर समाज को लाभान्वित करता हैं ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में आयोजक हजारीलाल चौहान के साथ उपस्थित कालोनीवासी प्रेमनारायण सोनी, गोकुलसिंह राठौर, संजय चौधरी, राकेश सिंह, गुलाबसिंह कुशवाह, रूपसिंह भाटी, महेश शर्मा, प्रह्लादसिंह सोलंकी सहित गायत्री परिवार के देवकरण कुमावत, लक्ष्मण पटेल, आलोक पाटीदार, नितिन बोडख़े, प्रखर पोरवाल एवं आदित्य यादव ने पौधा रोपन में विशेष सहयोग प्रदान किया ।
वृक्ष साक्षात देव स्वरूप होते है जिनसे नियमित समाज लाभान्वित होता हैं - गायत्री परिवार वृहद वृक्षारोपण मास अभियान