योगा फ्रॉम होम की तर्ज पर किया योग

उज्जैन। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिगत सरकार की ओर से छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन द लोटस ऑफ़ एज्युकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुलजीत सिंह द्वारा 'योगा फ्रॉम होमÓ की थीम पर ऑनलाइन योग विडियो कॉल पर कराया। इस वक्त लोग वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में बचाव और रोकथाम के लिए दुनियाभर में इस महामारी से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संगठन और चिकित्सक लोगों को अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए योग जैसे पौराणिक व्यायाम करने का सुझाव दे रहे हैं। इसी तर्ज पर संस्था द्वारा घर से ही छात्रों द्वारा योग कराया गया, जिसमें भावना, आशुतोष, रिया, नेहा आदि ने रुची दिखाई एवं योग के नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आभार झाबुआ के शिक्षक हर्ष राठौर ने माना