देवास: देवास जिले में हाटपिपल्या से विधायक के इस्तीफे के पश्चात जिले की राजनीति में बड़ा परिवर्तन हुआ है जिसमे कई कार्यकर्ता प्रभावित हुए हैं। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवम चौधरी को भी पूर्व विधायक की नजदीकी और साथ के चलते पदच्युत किया गया है। युवा कांग्रेस के देवास जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह गौड़ ने शिवम चौधरी की कार्यकारिणी को भंग किया है। जीतेन्द्र गौड़ ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि जो भी कार्यकर्त्ता शिवम चौधरी की कार्यकारिणी के कांग्रेस में बने रहना चाहते हैं उन्हें क्षेत्र भ्रमण कर सक्रियता और प्रतिबद्धता के आधार पर पुनः संगठन में कार्य करने का मौका दिया जायेगा। साथ ही हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से पोलिंग बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा।
युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग