बीएनपी में हुआ पौधारोपण
 

 बैंक  नोट प्रेस केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवासीय परिसर और एसबीआई बैंक के   पीछे  अस्पताल  एवं अन्य स्थान पर 800 से अधिक फलदार व छायादार पौधे रोपे गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल और विशेष अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट नागेंद्र शर्मा थे। इस अवसर पर श्री बंसल ने कहा कि पौधे  लगाने से से शुद्ध हवा मिलती है, पर्यावरण संतुलन शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए, पौधे लगाने से ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं होता है। हमें उन पौधों के लिए देखरेख भी करना चाहिए । आपने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा  अवश्य रूप से  लगाना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।  कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा 3000 से अधिक फलदार छायादार एवं एनर्जी पौधे लगाने का लक्ष्य किया है, अभी तक 800 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं । हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए । इस अवसर पर विशेष रूप से अपर महाप्रबंधक एस महापात्र, उप महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोरा, मानव संसाधन उप महाप्रबंधक, वीजी मेहरिया, सुभाष कुमार, कार्यसमिति सदस्य कमल सिंह चौहान, आशीष दत्त और  सीआईएसएफ के अधिकारीगण एवं  जवानों आदि  ने उपस्थित रहकर पौधों की देखभाल की शपथ ली।