दो किमी लंबी सुपर एनाकोंडा ट्रेन, देखकर लोग हुए हैरान तीन मालगाड़ियों को जोड़कर


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मालगाड़ियों को जोड़कर देश में पहली बार दो किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाने का रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि, ‘एनाकोंडा फॉर्मेशन’ में यह ट्रेन ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई। 


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका वीडियो ट्विटर पर साझा किया और उसे 'पटरी पर सुपर एनाकोंडा' बताया। उन्होंने ट्वीट किया, माल से लदे हुए 177 वैगनों वाली यह मालगाड़ी रेलवे के ज्यादा वजन की ढुलाई में बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें: बच्ची ने सोते हुए पिता के साथ किया 'पानी वाला' प्रैंक, अब वीडियो हुआ वायरल


वहीं, रास्ते में इस ट्रेन को देखकर लोग अचंभित रह गए। इस ट्रेन को तीन ट्रेनों को साथ में जोड़कर तैयार किया गया था। इस ट्रेन में शामिल पहली ट्रेन के इंजन के पीछे उसके डिब्बे थे। वहीं, उसके पीछे दूसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे तथा उसके बाद तीसरी ट्रेन का इंजन और डिब्बे लगे हुए थे। इस तरह एक ट्रेन को तीन इंजनों की शक्ति मिल रही थी। 


रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि देश में पहली बार दो किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई गई है। इस ट्रेन में कुल 15 हजार टन सामान की ढुलाई की गई। माल ढुलाई में लगने वाले समय की बचत के लिए यह अनोखा प्रयोग किया गया है।