शीला बाईपास के नजदीक एक होटल के कमरे में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद होटल संचालक ने दोनों को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी सुशील ने बताया कि दोनों घर से भागकर आए थे और रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शीला बाईपास और रेलवे फाटक के बीच स्थित एक होटल में युवक-युवती पहुंचे। 20 वर्षीय युवक पानीपत के एक गांव जबकि युवती रोहतक के एक गांव की रहने वाली है। होटल में पहचान के तौर पर दोनों ने अपना आधार कार्ड दिया था।
युवक ने होटल कर्मचारी जोगेंद्र के मोबाइल से किसी को फोन भी किया। इसके बाद कर्मचारी के पास लगातार कभी लड़की तो कभी लड़के के परिजनों के फोन आने लगे। शक होने पर उसने होटल मालिक अमित दहिया को इसकी जानकारी दी। इसी बीच दोनों ने कमरे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद होटल मालिक ने उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उन्हें दम तोड़ दिया।
होटल संचालक ने बनाई वीडियो में दोनों ने कहा- अब घर नहीं जाना
होटल संचालक अमित दहिया ने बताया कि उसके पास शाम करीब 6 बजे होटल कर्मी जोगेंद्र का फोन आया। उसने बताया कि होटल में एक युवक-युवती ने कमरा लिया था। कमरा लेने के दौरान युवक ने जोगेंद्र के फोन से कई जगहों पर फोन किया व पैसों के बंदोबस्त करने संबंधित बातचीत कर रहा था। इसके बाद वे होटल पहुंचे और तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे की ओर गए। लेकिन वहां के मुख्य दरवाजे बंद मिले। इसके बाद एक कर्मचारी को पिछले रास्ते से कमरे तक भेजा। जब कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से डरे-सहमे शब्दों में कौन है पूछा गया। इसके बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला तो संचालक ने होटल से चले जाने को कहा। इस दौरान दोनों की हालत कुछ ठीक नहीं लगी।
संचालक के मुताबिक दोनों ने कोई जहरीला पदार्थी निगला होगा। इसके बाद वे अपनी गाड़ी से उन्हें सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। होटल संचालक ने बताया कि जब वह दोनों को अपनी गाड़ी में लेकर जा रहे थे तो युवक-युवती ने बताया कि वे घर से भागकर आए हैं और घर नहीं जाना चाहते। संचालक के पास इसकी वीडियोग्राफी है।
आधार कार्ड के अनुसार शुक्रवार को था युवक का जन्मदिन
होटल में कमरा बुक करते वक्त व पीजीआई में शव गृह में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों की ओर से युवक की पहचान के लिए उसका आधार कार्ड दिया गया। आधार कार्ड में युवक की जन्म तारीख 24 जुलाई 2000 है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।
दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे। प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला आया है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। परिजनों की तरफ से अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। - सुशीला, डीएसपी।