देवास। ईनरव्हील क्लब अध्यक्ष सुनिता पाटिल पुष्पा सोनी द्वारा सुराना कॉप्लेक्स ए. बी रोड पर पारस पीपल के पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर पार्षद मनीष सेन, पार्षद सत्यनारायण वर्मा, हुसैन असगर अली हकीमी, मास्टर श्याम, ओ. पी. पाटिल आदि उपस्थित रहे।
गुरु पूर्णिमा पर किया पारस पीपल का रोपण