देवास । बारिश की लम्बी खेंच केे कारण किसान ंचिंतित तथा आमजन परेशान है। बारिश के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। गांवों में ग्रामीणों द्वारा उज्जैनी का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम चंदाना के तुलसीराम पटेल, अनिल चौधरी, सचिन पटेल, संदीप पटेल, कमलेश पटेल, सतीश पटेल, राजेन्द्र पटेल एवं ग्रामवासियों नेे इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए ग्रामवासियों उज्जैनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पूरे गांव में चूल्हा नही जला तथा सभी ने घर के बाहर खेत में जाकर खाना बनाकर खाया तथा इंद्रदेव से सुखद वर्षा की कामना की।
इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए चंदाना में किया उज्जैनी का आयोजन