जाने कोन बनने वाली थी सलमान की दुल्हनिया


9 जुलाई 1965 को मुंबई में जन्मीं एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. संगीता बिजलानी एक दौर में सुपरस्टार सलमान खान के साथ शादी करने के काफी करीब थीं लेकिन उन्होंने खुद ही इस रिश्ते को तोड़ दिया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 मई 1994 को दोनों की शादी होने वाली थी. संगीता के मुताबिक, सलमान ने ये तारीख खुद चुनी थी.


सलमान और संगीता की मुलाकात साल 1986 में हुई थी. उन्होंने इसके बाद एक कमर्शियल में साथ काम किया था. साल 1993 में एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा भी था कि वे शादी करना चाहते हैं. वो संगीता बिजलानी हो सकती हैं या फिर कोई और लड़की भी हो सकती है. करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में सलमान खान ने इस बात को कबूल भी किया था कि संगीता बिजलानी के साथ शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन संगीता ने खुद इस शादी से इंकार कर दिया था.


क्यों नहीं हो पाई थी संगीता-सलमान की शादी?


दरअसल सलमान का परिवार तो इस शादी से राजी था लेकिन संगीता का परिवार थोड़ा हिचकिचा रहा था. जहां दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं वहीं संगीता  को पता चला कि सलमान का सोमी अली से अफेयर चल रहा है. इसके बाद उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था. संगीता ने बताया था कि उन्हें जब सलमान की बेवफाई का पता चला तो ये उनके लिए इमोशनली काफी मुश्किल अनुभव था.